राजनांदगांव

कल मनेगी नंदा सेन महाराज की जयंती
24-Apr-2025 4:44 PM
कल मनेगी नंदा सेन महाराज की जयंती

राजनांदगांव, 24 अप्रैल। नाई समाज के आराध्य गुरुदेव संत शिरोमणि श्री नंदा सेन महाराज की 725वी जयंती जिला सेन समाज राजानंदगांव द्वारा जिला स्तरीय रूप में नगर पंचायत छुरिया में कल 25 अप्रैल को विशाल नाई समाज के जन मानस के साथ मनाएगा। समाज के जिलाध्यक्ष एसएन सांडिल्य ने कहा कि   725वीं सेन जयंती सकल जन मानस को भक्ति की धारा से जोडऩे वाले संत की जयंती यह वृहद जिला स्तरीय रूप में मनाया जा रहा है।  सचिव लोकेश सेन ने कहा कि शुक्रवार को सभी सामाजिक बंधु सुबह अपने-अपने ब्लॉक, सर्किल, शहर के भवन में विराजमान गुरुदेव की प्रतिमा का पूजा-अर्चना कर संगठन द्वारा व्यवस्था की गई। बसों से जाने के लिए सुबह 9 बजे बताए हुए स्थानों पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात छुरिया में जिला स्तरीय् कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा द्वारा होगी। फिर सभा स्थल मे संत श्री सेन जी महाराज की पूजा-अर्चना की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट