राजनांदगांव

8 गांवों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा डोंगरगढ़ उपसंभाग के अंतर्गत मुसराकला वितरण केन्द्र के ग्राम कन्हारडबरी में मुख्यमंत्री द्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र को राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट के करकमलो द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एस कंवर, कार्यपालन अभियंता एनके साहू, एमके साहू, सहायक अभियंता दिलीप सोनी, राजेन्द्र साहू, कनिष्ठ अभियंता कमलेश सोनवानी सहित पूरी टीम मौजूद रहे। इस उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाले 11 केव्ही के तीनों फीडरों यथा कन्हारडबरी, कसारी एवं आलीवारा के माध्यम से 8 गांव के 1625 कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा सुनिश्चित हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता एनके साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत नवनिर्मित इस उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 10 किमी 33 केव्ही एवं 04 किमी 11 केव्ही की नई लाइन सृजित की गई है। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कन्हारडबरी में नवनिर्मित इस 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के क्रियाशील हो जाने से ग्राम भानपुरी, आलीवारा, हरदी, कन्हारडबरी, कसारी, ठेकवा, कोलिहापुरी एवं टेकाहरदी के लगभग 1625 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।