राजनांदगांव

27 को मुम्बई के अजीम नाजा कव्वाली में बांधेंगे समा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। पार्रीनाला दरगाह में आगामी 24 अप्रैल से 4 दिवसीय उर्स का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अंतिम दिन 27 अप्रैल को मुम्बई के कव्वाल अजीम नाजा अपनी कव्वाली से समां बांधेंगे।
बुधवार को प्रेसवार्ता लेते जलाल बाग उर्स कमेटी पार्रीनाला राजनांदगांव के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सदर मुहम्मतद ईरफान शेख समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि सालाना उर्स के अंतर्गत इस वर्ष 48वां उर्स मनाते 4 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 24 अप्रैल को गुस्ल की फातेहा रात 2 बजे, परचम गुसाई बाद नमाज फजर, कुरआन ख्वानी बाद नमाज फजर और शाही संदल बाद नमाज मगरीब जामा मस्जिद होगा। वहीं दूसरे दिन 25 अप्रैल को बरोज जुमा बवक्त रात 10 बजे से हजरत बाबा यासीन अली शाह (र.ह.)पामगढ़ शरीफ के साहिबे सज्जादा सैय्यद हामीद अली यासीनी चिश्ती सहाब बिला की मौजूदगी में महफिले का प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें मशहूर व मारूफ कव्वाल कमल अली वारसी लखनउ शामिल होंगे।
26 अप्रैल को रात 9 बजे से अजीमुश्शान तकरीरी प्रोग्राम होगा। जिसमें सैय्यद जामी अशरफ यूपी, सैय्यद मुहम्मद मोईनुद्दीन अशरफ यूपी, अहमद नक्सलबंदी हैदराबाद तेलंगाना, शोहेल कादरी फातिमी राजकोट गुजरात, सैय्यद शागील ईमाम कादरी हैदराबाद तेलंगाना, ईमरान बरकाती जयपुरी जयपुर राजस्थान, सुल्ताना रजा कादरी नागपुर महाराष्ट्र का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि अंतिम दिन 27 अप्रैल को रात 10 बजे मुम्बई के अजीम नाजा का कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता छग वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, छग पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, आईबी ग्रुप के संस्थापक व समाजसेवी बहादुर अली, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, छग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री शाहिद यासिनी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा शामिल होंगे।