राजनांदगांव

जम्मू कश्मीर आतंकी हमला, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
23-Apr-2025 3:42 PM
जम्मू कश्मीर आतंकी हमला, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

चेम्बर ऑफ कामर्स ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला इकाई ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या को लेकर जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

 

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने बुधवार को पीएम के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते कहा कि जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई। जिसमें रायपुर के व्यापारी दिनेश मीशनिया की हत्या कर दी गई। इस हत्या की हम सभी भत्र्सना करते हैं। चेम्बर ऑफ कामर्स ने ज्ञापन में कहा कि दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने एक शोक सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञापन सौंपने के दौरान तरूण लहरवानी, आलोक बिंदल, शरद अग्रवाल, योगेश खत्री, अमित खंडेलवाल, राजकुमार बाफना समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट