राजनांदगांव

उदयाचल 2025-26 की नई कार्यकारिणी घोषित
राजनांदगांव, 22 अप्रैल। उदयाचल के संरक्षक उत्तमचंद जैन, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना एवं चतुर्भुज ठक्कर ने गत् दिनों वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीतत किया।
जिसमें अध्यक्ष राजेन्द्र बाफना, कोषाध्यक्ष अशोक मोदी, सचिव अतुल रायचा, उपाध्यक्ष एवं भवन निर्माण प्रभारी बृजकिशोर सुरजन नेत्र चिकित्सालय प्रभारी पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, प्रमुख सलाहकार उत्तमचंद जैन, भवन प्रभारी भरत डाकलिया, व्यवस्था प्रभारी विनेश कुमार चोपड़ा, युवा संगठन प्रभारी विनोद डढ्ढा, सूचना प्रकाशन प्रभारी गौतम बाफना, बक्शी पुस्तकालय प्रभारी शरद अग्रवाल, सांस्कृतिक प्रभारी सुनील बरडिय़ा, पेयजल प्रभारी प्रकाशचंद रंगारी, विधि सलाहकार प्रभारी धर्मेन्द्र जैन, फिजियोथैरेपी विभाग प्रभारी त्रिलोचन सिंग बग्गा, होम्योपैथिक विभाग प्रभारी इंदरचंद कोठारी, कार्यकारी सदस्य गुरुमुख दास वाघवा, हरिशचंद जैन, बालचंद पारख, विष्णु प्रसाद लोहिया, आमंत्रित सदस्य सुरेश डुलानी, रमेश जैन, राजकुमार अग्रवाल बनाए गए। उदयाचल के सदस्यों ने नव मनोनीत सदस्यों को बधाई दी। उपरोक्त जानकारी जनसंपर्क प्रभारी गौतम बाफना ने दी।