राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। महाराष्ट्र निर्मित शराब रखकर गाड़ी का इंतजार करने वाले युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 200 नग पौवा महाराष्ट्र राज्य निर्मित शराब जब्त किया। पुलिस ने आरोपी क विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में छुरिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को छुरिया पुलिस को सूचना मिली कि कोमल यादव निवासी गैंदाटोला कुमर्रा छुरिया के पास अत्याधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर गाड़ी का इंतजार कर रहा है।
सूचना पर छुरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर रेड़ कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में रखे 200 नग पौवा महाराष्ट्र राज्य निर्मित मदिरा प्लेन शराब सीलबंद कीमती 7 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा. 34(2) 36 आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।