राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। शासन के निर्देशानुसार नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने एवं उन्हें शासन की योजना का लाभ देने आयोजित सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में 8 से 11 अपै्रल तक समस्या संबंधी आवेदन लेने वार्डों में आयोजित शिविर में वार्डवासी बढ़-चढक़र पहुंच रहे हैं। साथ ही अपनी समस्या संबंधी आवेदन भरकर दे रहे हैं।
गुरुवार को दूसरे दिन के शिविर में 11 सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। महापौर मधुसूदन यादव निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा के साथ कन्हारपुरी शिविर स्थल पहुॅच वार्डवासियों से रूबरू हुए। वहीं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा अधिकारियो के साथ लखोली के शिविर स्थलों तथा कन्हारपुरी में आयोजित शिविर का जायजा लेकर कर्मचारियों से चर्चा कर आवेदकों को आवेदन भरने में सहयोग करने के निर्देश दिए।
वार्डों में आयोजित शिविर में नाली सफाई, नल में पानी नहीं आने, लाईट लगाने के अलावा रोड, नाली निर्माण, प्रधानमंत्री आवास देने, नजूल पट्टा मांग तथा महतारी वंदन योजना की राशि नहीं आने के अलावा अन्य समस्या संबंधी 11 सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। महापौर यादव ने नागरिकों से कहा कि आपकी समस्या संबंधी आवेदन लेने सरकार की पहल पर वार्डों में शिविर लगाया गया है, जहां वार्डवासी बड़ी संख्या में पहुंचकर आवेदन जमा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिविर उपरांत आवेदनों का समाधान किया जाएगा। तत्पश्चात शिविर के माध्यम से ही नागरिकों को समाधान बता शासन की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में अधिकारी सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने प्रोत्साहित करेंगे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने लखोली क्षेत्र के शिविरों तथा कन्हारपुरी में जायजा लेकर शिविर में लगे कर्मचारियों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि आवेदकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उन्हें आवेदन फार्म देकर आवेदन लें तथा उसकी जांच करें।
आवेदकों का मोबाइल नंबर आवेदन में स्पष्ट उल्लेख कराएं।
उन्होंने कहा कि आनलाइन आवेदन भी लिया जा रहा है। इस संबंध में भी अवगत कराएं। जिनके द्वारा समाधान पेटी में आवेदन डाला जा रहा है, उसका शिविर उपरांत विषयवार सूचीबद्ध कर कार्यालय में जमा करें। निरीक्षण के उपरांत कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा एवं सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम उपस्थित थे।