राजनांदगांव

बढ़ती गर्मी बनी मरीजों के लिए मुसीबत
10-Apr-2025 4:06 PM
बढ़ती गर्मी बनी मरीजों के लिए मुसीबत

जिला अस्पताल में नहीं चल रहे कूलर-पंखे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
जिला अस्पताल में दाखिल मरीजों के लिए बढ़ती गर्मी मुसीबत बन गई है। अस्पताल प्रबंधन ने गर्मी की शुरूआत को लेकर  तैयारी नहीं की। परिणाम स्वरूप भीषण गर्मी में कई वार्डों के पंखे और कूलर सही तरीके से चल नहीं पा रहे हैं। वहीं कई वार्डों में मरीजों को पंखे के भरोसे ही समय काटना पड़ रहा है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि सभी वार्डों में कूलर और पंखे चलित स्थिति में है। नियमित तौर पर सभी की जांच भी की जा रही है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि वार्डों में पर्याप्त रूप से कूलर-पंखे लगाए गए हैं। मरीजों को कहीं कोई परेशानी नहीं है। 

बताया जा रहा है कि काफी समय से नए कूलर और पंखों की खरीदी भी नहीं हुई है। पुराने व्यवस्था के आधार पर ही मरीजों को सुविधाएं दी जा रही है। चिकित्सालय में रोजाना सैकड़ों मरीज उपचारार्थ दाखिल हो रहे हैं। गर्मी के महीने में ऊपर स्थित वार्डों के मरीजों को गर्म हवाओं से झुलसना पड़ता है। वहीं कुछ वार्ड ऐसे भी हैं, जहां एयरकंडीशन सुविधाएं जरूरी होती है। मसलन एसएनसीयू वार्ड में शिशुओं के दाखिल रहने के दौरान विशेष रूप से ध्यान देना पड़ता है। नवजात शिशुओं और माताओं को इस वार्ड में एयरकंडीशन परिस्थिति में रखना पड़ता है। बढ़ती गर्मी के साथ मरीज हलाकान हो रहे हैं। अस्पताल में पानी की भी किल्लत से मरीज दोहरी परेशानी का सामना कर रहे हैं। 

 

मरीजों की शिकायत

स्थानीय दुर्गा चौक निवासी संतोष यादव ने कहा कि गर्मी के चलते यहां बेचैनी बढ़ गई है। यहां गर्मी को लेकर बेहतर व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल में रहने वालों को हलाकान होना पड़ रहा है। 

अस्पताल में दाखिल अर्जुनी के रहने वाले रोहित सोनकर ने कहा कि सुविधाएं नाममात्र की है। गर्म हवाओं से परेशान होना पड़ रहा है। पंखे-कूलर सही तरीके से काम  नहीं कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन को गर्मी पूर्व तैयारी करनी थी। 

रंगकठेरा की रहने वाले सेवती मार्कंडेय का कहना है कि बीमारी के चलते वह अस्पताल में दाखिल है। तापमान में बढ़ोत्तरी और गर्मी के बीच पंखे और कूलर व्यवस्थित ढंग से नहीं चलने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी के बीच वार्डों में रहने वाले मरीज और अन्य लोगों को तापमान बढऩे के साथ परेशानी उठानी पड़ रही है। 
 


अन्य पोस्ट