राजनांदगांव

पांच दिवसीय महावीर जैन कल्याणक महोत्सव का आयोजन
09-Apr-2025 4:35 PM
पांच दिवसीय महावीर जैन कल्याणक महोत्सव का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
महावीर जयंती अवसर को लेकर जैन समाज द्वारा पांच दिवसीय महावीर जैन कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को विश्व नवकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जैन दादावाड़ी में आयोजित महोत्सव में जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे समेत पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसपी मोहित गर्ग, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल समेत अन्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर अतिथियों ने अपना संबोधन दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को समाज के लोगोंं समेत उपस्थितजनों ने सुना। इस अवसर पर समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थी।
 


अन्य पोस्ट