राजनांदगांव

बयाना लेकर जमीन दूसरे को बेची, धोखाधड़ी, युवक गिरफ्तार
09-Apr-2025 4:21 PM
बयाना लेकर जमीन दूसरे को बेची, धोखाधड़ी, युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 अप्रैल। प्रार्थिया के साथ जमीन का सौदा कर इकरारनामा निष्पादित कर बयाना राशि 6 लाख रुपए प्राप्त कर उक्त जमीन को किसी अन्य से सौदा कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

 

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के भिलाई कुरूद निवासी प्रार्थिया देवकीबाई साहू द्वारा आरोपी प्रणय गुप्ता 38 वर्ष निवासी अटल विहार पेंड्री द्वारा कृषि भूमि स्थित ग्राम गिधवा प.ह.नं. 01 तहसील देवरी बंगला जिला बालोद का खसरा नंबर 97 रकबा 0.41 हेक्टेयर के जमीन का प्रार्थिया के साथ एक इकरारनामा उक्त भूमि का हुंडा पक्का सौदा राशि 8 लाख रुपए में करते हुए निष्पादित किया गया था। बयाना राशि 6 लाख रुपए चेक के माध्यम से व नगद प्राप्त कर उस भूमि का सौदा अन्य व्यक्ति के साथ किया जाकर धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर शिकायत की जांच बाद थाना कोतवाली में अनावेदक प्रणय गुप्ता के विरूद्ध अप.क्र. 118/25 धारा 318(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में  विवेचना के दौरान आरोपी प्रणय गुप्ता को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने पर 8 अप्रैल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। प्रकरण के आरोपी द्वारा थाना ठेलकाडीह ग्राम फतेहपुर की जमीन का सौदा किसान को धोखा देकर रजिस्ट्री करा लेने की शिकायत थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी में प्राप्त होने की जानकारी मिली है।


अन्य पोस्ट