राजनांदगांव

अशोक लोहिया को राजनांदगांव रत्न, 25 संस्थाओं ने प्रदान किया सम्मान
08-Apr-2025 2:35 PM
अशोक लोहिया को राजनांदगांव रत्न,  25 संस्थाओं ने प्रदान किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
श्री बागेश्वरधाम मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट की अगुवाई में अन्य सहयोगियों दीया मंडल, मां गायत्री परिवार, शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति,  कस्तूरबा महिला मंडल, कसौधन वैश्य समाज महिला मंडल, आस्था मूकबधिर विद्यालय व अन्य धार्मिक सामाजिक सेवा संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डोंगरगढ़ पदयात्रियों की सेवा के लिए संयुक्त सेवा पंडाल प्रति नवरात्र श्री बागेश्वर धाम मंदिर में लगाया जाता है । 9 दिन तक पदयात्रियों के विश्राम, स्वास्थ्य, जलपान एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था विभिन्न समाजसेवियों के सहयोग से की जाती है। 

उक्त जानकारी देते संयोजक पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता, राजेश शर्मा, योगेश साहू, सौरभ खंडेलवाल, विजय गुप्ता, आयोजन अध्यक्ष भावेश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष मधु खंडेलवाल व संयोजिका प्रज्ञा गुप्ता ने बताया कि बागेश्वर धाम धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा प्रति नवरात्र एक अभिनव योजना समाजसेवा, धर्मसेवा के क्षेत्र में, सेवा अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले नागरिक का राजनांदगांव रत्न सम्मान से सम्मानित करने की प्रारंभ की गई । 


 

प्रथम वर्ष यह  सम्मान शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के डॉ. डीसी जैन, दूसरे नवरात्रि में भगवाताचार्य पं. विनोद गोस्वामी को प्रदान किया गया । इस वर्ष का सम्मान श्री सत्यनारायण मंदिर समिति एवं सुमति मंडल गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया को प्रदान किया गया । श्री लोहिया के जीवन परिचय पर ट्रस्ट की संयोजिका प्रज्ञा गुप्ता ने प्रकाश डाला।  संरक्षक शारदा तिवारी,  डॉ. डीसी जैन, सोहनलाल गुप्ता, पंकज गुप्ता, राकेश इंदुभूषण ठाकुर, हरजीत सिंह भाटिया, अमलेंदु हाजरा, अशोक पांडे, लक्ष्मण लोहिया, नारायण कन्नौजे, सौरभ खंडेलवाल, संतोष पटाक, मनोज चौधरी,  राजकुमार शर्मा इत्यादि ने श्री लोहिया के जीवन संदर्भ में अपने विचार साझा किए । उक्त जानकारी बागेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अजय गुप्ता व सौरभ गुप्ता द्वारा दी गई।


अन्य पोस्ट