राजनांदगांव

शहर में निकली भव्य शोभायात्रा
08-Apr-2025 2:34 PM
शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
रामनवमी अवसर पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रभु श्रीराम की अद्भुत झांकी और शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा महावीर चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और महावीर चौक में समाप्त हुआ। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। शोभायात्रा के दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु थिरकते नजर आए। शोभायात्रा में जनप्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी व प्रबुद्ध नागरिकों समेत अन्य लोग शामिल हुए। 
 


अन्य पोस्ट