राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बीते दिनों तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डामरीकरण व पेंचवर्क के बंद कार्य जल्द चालू कराएं तथा शौचालय मरम्मत के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करें और वार्डों में चल रहे कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा में पूर्ण कराएं।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि सभी निर्माण कार्य जिनकी निविदा हो चुकी है, उसे तत्काल प्रारंभ कराएं तथा वार्डों में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा मेें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने डामरीकरण एवं पेंचवर्क कार्य की जानकारी लेकर कहा कि डामरीकरण के शेष कार्य जल्द चालू कराएं। इसके लिए ठेकेदारों को निर्देशित करें, कार्य चालू नहीं करने पर नोटिस जारी करें। उन्होंने वार्डवार निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर कहा कि जिन ठेेकेदारों द्वारा अधूरे कार्य किए गए हैंं और जिनके द्वारा कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उनसे बात कर काम चालू कराएं, नहीं करने की स्थिति में नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत कार्यों की चरणबद्ध बिलिंग करें, उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माण कार्य में पानी तराई का विशेष ध्यान रखने कहा, इस संबंध में ठेकेदारो को निर्देशित करें।
आयुक्त विश्वकर्मा ने सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय मरम्मत कार्य की उप अभियंताओं से प्रगति की जानकारी लेकर कहा कि अधूरे शौचालय मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करें। प्रतिदिन मानिटरिंग कर चालू कार्य में प्रगति लाकर समय-सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने आकांक्षीय शौचालय योजनांतर्गत पेंड्री और पुष्पवाटिका में बन रहे शौचालय की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने व जल्द पूर्ण कराने कहा। उन्होंने गोलबाजार में निर्माणाधीन हाईटेक शौचालय निर्माण भी समय-सीमा में पूर्ण कराने कहा, ताकि इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके। उन्होंने सहायक अभियंताओं एवं कार्यवालन अभियंताओं से भी अपने-अपने प्रभारित वार्ड के उप अभियंताओ से कार्यों की जानकारी लेकर मानिटरिंग करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निराकरण करने कहा।
आयुक्त ने कहा कि योजना संबंधी एवं अन्य निर्माण कार्य को प्राथमिकता तय कर चालू कराएं, चालू कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ताहीन कार्य पर संबंधित ठेकेदार को चेतावनी देकर अनुबंध शर्तों के अनुरूप कार्य कराएं। बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व दीपक खांडे, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा व वसीम खान सहित उप अभिंयतागण उपस्थित थे।