राजनांदगांव

साइंस और पीजीडीसीए के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
07-Apr-2025 4:30 PM
साइंस और पीजीडीसीए के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। शासकीय दिग्विजय कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन व कम्प्यूटर साइंस एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 3 अप्रैल को एमओयू संस्था बिकोड प्राईवेट लिमिटेड भिलाई तथा महंत घासीदास स्मृति संग्रहालय रायपुर के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में एमएससी कम्प्यूटर साइंस तथा पीजीडीसीए के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बिटकोड प्राइवेट लिमिटेड भिलाई के डायरेक्टर संजीव शर्मा तथा सौरभ जैन ने विद्यार्थियों को सर्वर कम्प्यूटर तथा उसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्धियों को वेब डेवलपमेंट, फुल स्टैक, पायथन, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, डेटा साइंस, डीजेंगो, नेटवर्क सुरक्षा, डेटा साइंटिस्ट के लिए रोडमैप, पायथन भाषा के लिए नवीनतम प्रोग्रामिंग भाषा (विकल्प), जूलिया प्रोग्रामिंग भाषा और मोजो तथा डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी प्रदान किया।

उन्होंने विद्यार्थियों के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से संबंधित प्रश्नों का समाधान भी किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने महंत घासीदास स्मृति संग्रहालय, रायपुर का भ्रमण किया। उन्होंने वहां रखे गए प्राचीन मूर्तियों, अभिलेखों , अवजारों, आभूषणों, आदिवासी समुदाय के रहन-सहन तथा पहनावा संबंधित विभिन्न माडलो द्वारा जानकारी प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट