राजनांदगांव

पार्षदों के व्यवहार पर निर्भर होगा वार्ड विकास का निर्णय - मानिकपुरी
07-Apr-2025 4:28 PM
पार्षदों के व्यवहार पर निर्भर होगा वार्ड  विकास का निर्णय - मानिकपुरी

नपं की पहली सामान्य सभा में  विकास के लिए सर्वसम्मति से निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत की नई परिषद की पहली सामान्य सभा की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।  बैठक में सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने नगर विकास के लिए सर्वसम्मति से संकल्प पारित किए। एक-दो मुद्दों को छोड़ दे, परिषद की पहली बैठक में रखे एक दर्जन से अधिक एजेंडो में आपसी सहमति से निर्णय लिए गए।

नगर पंचायत की नई टीम की पहली सामान्य सभा कयासो के ठीक उलट, बिना किसी शोरगुल व वाद-विवाद के सम्पन्न हुआ। नगरीय निकाय की सियासत में निर्वाचित होने के बाद होने वाली पहली सामान्य सभा की बैठक को हंगामेदार होने की संभावना रहती है, क्योंकि पहली बैठक में दोनों पक्ष के पार्षद तथा नए पार्षद अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन नगर पंचायत के निर्दलीय अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में हुई सामान्य सभा की बैठक शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

 

पहली बैठक में कुल 14 एजेंडे रखे गए थे।  सभी एजेंडों के अलावा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य तीन-चार एजेंडे पर भी निर्णय मात्र चार घंटों में ले लिया गया। सामन्य सभा में राज्य शासन के निर्देशानुसार  संपत्ति कर में पांच प्रतिशत की वृद्धि की गई, लेकिन जल कर शुल्क में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की गई। बैठक में सिटी डेवलपमेंट प्लान व नालंदा परिसर निर्माण हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया।

 बैठक में सीएमओ विजय पांडेय, उपयंत्री हरीशंकर वर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, पार्षद ईश्वरी ध्रुर्वे,   विनोद डेहरिया, किशुन पटेल, उमा निषाद,  खेदीबाई अमिला, झरनेश कुंभकार,  काशीराम निषाद,  गोपीचंदा देवांगन, कविता यादव, उषा यादव एवं नगर पंचायत के सभी शाखाओं के प्रमुख कर्मचारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट