राजनांदगांव

कल से सुशासन तिहार का पहला चरण
07-Apr-2025 4:26 PM
कल से सुशासन तिहार का पहला चरण

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में सुशासन तिहार-2025 के आयोजन का ऐलान किया है, जो शासन की पारदर्शिता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करेगा। यह आयोजन प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का एक अहम मंच बनेगा। जिससे विकास कार्यों में गति और योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच सकेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार लगातार सुशासन की स्थापना की दिशा में काम कर रही है। इस तिहार के माध्यम से हम जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करेंगे और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। सुशासन तिहार-2025 का पहला चरण कल 8 से 11 अप्रैल तक होगा। जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा राज्य और जिला स्तर पर की जाएगी। 

मोहला कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टरों, जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदारों, राजस्व विभाग, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, जल संसाधन, समाज कल्याण, श्रम विभाग, तकनीकी शिक्षा, ग्रामोद्योग, पशुपालन, मत्स्य विभाग, नगरीय निकाय, खेल विभाग, वन विभाग सहित अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारियों से कहा है कि सुशासन तिहार 2025 के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू की जाएं, ताकि सरकार की मंशानुरूप यह महत्वपूर्ण कार्य हो सके।


अन्य पोस्ट