राजनांदगांव

दर्जनभर जुआरी पकड़ाए सवा लाख नगद, 12 बाइक व 11 मोबाइल जब्त
07-Apr-2025 4:25 PM
दर्जनभर जुआरी पकड़ाए  सवा लाख नगद, 12 बाइक व 11 मोबाइल जब्त

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने वाले जुआरियों पर डोंगरगांव पुलिस ने कार्रवाई की। ग्राम मारगांव के बांध के पास 52 पत्ती ताश खेलने वाले दर्जनभर जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा। वहीं अन्य जुआरियों पर भी कार्रवाई की गई। रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर नगदी रकम एक लाख 39 हजार रुपए व दर्जनभर मोटर साइकिल और 11 नग मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में आरोपी विवेक कुमार किल्लापारा वार्ड नं. 2 डोंगरगांव, अनुप कुमार साहू महाराजपुर ओपी सुरगी, आनंद शर्मा ब्राह्मणपारा राजनांदगांव, प्रेमलाल डोंगरे गाताटोला तुमड़ीबोड, जितेन्द्र सेन मटिया डोंगरगांव, विकास  अर्जुनी, विकास मेश्राम पुराना ढाबा राजनांदगांव, चंदुराम ठाकुर गिदर्री डोंगरगांव, चंद्रकांत लरिया बीएनसी मिलचाल बल्देवबाग राजनांदगांव, लम्बोदर सोनी गैंदाटोला, रोशन कुंवर किल्लापारा डोंगरगांव, अशोक सिन्हा तुलसीपुर राजनांदगांव से कुल एक लाख 39 हजार रुपए, 52 पत्ती ताश, 12 नग मोटर साइकिल, 11 मोबाइल को जब्त कर छग जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।

 

 

 

 

 

 मौके से भागे अन्य गोलू सिन्हा निवासी ग्राम कोकपुर, विनोद राय निवासी ग्राम अर्जुनी, लल्लू यादव निवासी मोतीपुर राजनांदगांव, शिवा सिन्हा निवासी ममता नगर राजनंादगांव पर भी कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट