राजनांदगांव

जवारा कार्यक्रम में रिश्तेदार के घर गया था परिवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल। जिले के छुरिया नगर में एक शिक्षक दंपत्ति के घर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान घर सूना था। शिक्षक का परिवार जवारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तुमड़ीबोड़ गया हुआ था। रविवार सुबह घर पहुंचने पर चोरी होने की जानकारी सामने आई।
मिली जानकारी के मुताबिक छुरिया के वार्ड नं. 3 के रहने वाले प्रेमसिंह साहू व उनकी पत्नी सरकारी शिक्षक हैं। शुक्रवार को वह परिवार समेत तुमड़ीबोड में एक रिश्तेदार घर के जोत-जवारा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उनकी गैरमौजूदगी में घरेलू काम करने वाली महिला मकान में सुबह-शाम साफ-सफाई करने आ रही थी। आज सुबह नौकरानी जब घर पहुंची तो सामने का ताला टूटा हुआ था। वहीं अंदर के कमरे के सामान अस्त-व्यस्त थे। चोरी होने की आशंका के चलते शिक्षक दंपत्ति को महिला ने जानकारी दी। घर पहुंचने पर तीन लाख से अधिक के सामान की चोरी होने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है।
छुरिया थाना प्रभारी संतोष भुआर्य के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद विवेचना जारी है। वहीं अज्ञात चोरों को खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि छुरिया क्षेत्र में चोरी की लगातार वारदात बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों वार्ड नं. 8 के एक शिक्षक के घर से भी नगदी समेत एक लाख रुपए के सामान की चोरी हुई थी। उस दौरान शिक्षक बच्चे के इलाज के लिए घर से बाहर थे। माहभर पहले एक अन्य चोरी की घटना में चोरों ने टुल्लूपंप को भी पार कर दिया था।