राजनांदगांव

प्रतिबंधित प्लास्टिक पर टीम ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल। प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिए नगर निगम की टीम ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। टीम ने पुराना बस स्टैंड एवं कैलाश नगर क्षेत्र में अभियान चलाया। जिसमें 3 हजार रुपए जुर्माना, एक किलो सिंगल यूज प्लास्टिक व 16 पैकेट डिस्पोजल जब्ती करने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर निगम का स्वास्थ्य अमला पुराना बस स्टैंड एवं कैलाश नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर 10 दुकानों व ठेला-खोमचा पर कार्रवाई कर 10 पैकेट डिस्पोजल गिलास एवं एक किलो पालीथिन जब्त कर 3 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन सहित पशु पक्षियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे हं। समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाए जाने पर कार्रवाई कर रहे हैैं। शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड व कैलाश नगर के आरके मार्केटिंग के अलावा प्राविजन स्टोर्स तथा फल व पान ठेला एवं गन्ना रस ठेला में दबिश देकर 10 लोगों पर 3 हजार रुपए जुर्माना लगाकर 1 किलो पालीथिन तथा 16 पैकेट डिस्पोजल गिलास जब्त किया। जब्ती की कड़ी में 15 रीम डिस्पोजल गिलास, चम्मच तथा 4 बोरी पानी पाउच भी जब्त किया गया। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।