राजनांदगांव

शिवनाथ एक्सप्रेस में गोंदिया की महिला की 65 लाख के जेवरात पार
05-Apr-2025 12:58 PM
शिवनाथ एक्सप्रेस में गोंदिया की महिला की 65 लाख के जेवरात पार

शादी में शामिल होने जा रही थी रायपुर, आंख लगते ही चोरों ने उड़ाए जेवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में महाराष्ट्र के गोंदिया की रहने वाली एक महिला  के लाखों रुपए कीमत के हीरे जडि़त जेवरात और नगदी  पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना 4 अप्रैल सुबह की है।

महिला गोंदिया से रायपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी। दुर्ग और राजनंादगांव के बीच चोरों ने नगद और बेशकीमती स्वर्ण आभूषणों को पार कर दिया। महिला की शिकायत पर जीआरपी भिलाई-3 के अलावा राजनांदगांव रेल्वे पुलिस भी जांच कर रही है। 

इस घटना के सामने आने से एक बार फिर रेल्वे पुलिस की मुसाफिरों के जानमाल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एसी-1 कोच में सवार महिला को चोरी होने की भनक बाद में लगी।

मिली जानकारी के मुताबिक गोंदिया के रहने वाले उद्योगपति दिनेश भाई पटेल की पत्नी हीना पटेल 4 अप्रैल को गोंदिया से शिवनाथ एक्सप्रेस में एसी-1 कोच में सवार हुई। ट्रेन में सवार महिला की कुछ देर के लिए आंख लग गई। दुर्ग से ट्रेन छूटने के बाद उसने देखा कि उसका पर्स गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद महिला ने रायपुर में रेल्वे पुलिस को वारदात को सूचना दी। 

महिला का कहना है कि राजनांदगांव और दुर्ग के बीच अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। 
महिला ने रेल्वे पुलिस को बताया कि पर्स में 4 हीरे की अंगूठी सहित 65 लाख रुपए की ज्वेलरी और 45 हजार रुपए नगद था। रायपुर जीआरपी से लेकर राजनांदगांव तक वारदात की सूचना मिलते ही  रेल्वे पुलिस हरकत में आ गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

महिला ने जेवरात की एक लिस्ट जीआरपी  को सौंपी है, जिसमें 35 और 25 लाख  कीमत का दो हार, 5 लाख रुपए कीमत की 4 हीरे की अंगूठी तथा 45 हजार रुपए नगद व मोबाइल भी था।  

उधर, एसी कोच में चोरी से जीआरपी और आरपीएफ की रात्रिकालीन गश्त को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। 
इस संबंध में राजनांदगांव आरपीएफ प्रभारी तरूणा साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि महिला के साथ दुर्ग और राजनांदगांव के बीच चोरी की घटना हुई है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है। आरपीएफ के जवान भी चोरों की पतासाजी करने जोर लगा रहे हैं।
 

 


अन्य पोस्ट