राजनांदगांव

रेल्वे सुरक्षा बल ने यात्री का गुम मोबाइल
04-Apr-2025 3:58 PM
रेल्वे सुरक्षा बल ने यात्री का गुम मोबाइल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
रेल्वे सुरक्षा बल (रेसुब) राजनांदगांव द्वारा आपरेशन अमानत के तहत एक यात्री का गुम हुआ 40 हजार मूल्य का मोबाइल सुरक्षित रूप से लौटाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को निरीक्षक तरूणा साहू के नेतृत्व में प्र. आरक्षक एनके साहू एवं आर. आरके दुबे रेल्वे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, तभी प्लेटफार्म नंबर 01 पर एक मोबाइल मिला। आसपास पूछताछ करने पर जब कोई जानकारी नहीं मिली तो मोबाइल को सुरक्षित रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव में लाया गया। कुछ समय पश्चात सुशांत कुमार लकड़ा नामक यात्री का कॉल आया, जिन्होंने बताया कि वे वंदे भारत एक्सप्रेस (20826) से रायपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन प्लेटफार्म पर सामान शिफ्ट करने के दौरान उनका मोबाइल गिर गया और ट्रेन छूट गई।

यात्री को आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड/ यात्रा टिकट) के साथ रेसुब पोस्ट बुलाया गया। सत्यापन के बाद मोबाइल सुरक्षित सौंप दिया गया। मोबाइल पाकर यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल राजनांदगांव का आभार व्यक्त किया। रेल्वे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए सदैव तत्पर है और यात्रियों से अनुरोध करता है कि यदि कोई भी सामान गुम हो जाए तो रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या नजदीकी रेसुब पोस्ट पर संपर्क करें।
 


अन्य पोस्ट