राजनांदगांव

सेल्फी लेकर हैश टैग में करेंगे पोस्ट, कम से कम 8 घंटे देने का संकल्प के साथ चलाएंगे सफाई अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस को खास बनाने की तैयारी में जुट चुकी है। भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जानी है। इसके लिए प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग दिन विभिन्न टास्क के जरिये स्थापना दिवस को विशेष बनाएंगे।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार पहले दिन 6 अप्रैल को सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने प्रतिष्ठान एवं घरों में झंडा फहराएंगे और उसकी सेल्फी भाजपा विकसित भारत के हैश टैग के साथ पोस्ट करेंगे। वहीं 7 से 14 अप्रैल के मध्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रमों में भाजपा के विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
भाजपा के जिला महामंत्री सौरभ कोठारी ने बताया की स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत सभी कार्यकर्ता कम से कम 8 घंटे देने के संकल्प के साथ मंदिर, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, गलियों के साथ सार्वजनिक स्थल में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाएंगे। आंगनबाड़ी, स्कूल, पशु चिकित्सालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत कार्यालयों में भी सफाई की जाएगी । आयोजन के तहत केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के 10-10 लाभार्थियों से भेंट मुलाकात की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न समुदाय के प्रमुख अध्यक्षों से मुलाकात करने के साथ बूथ समितियां की बैठक आयोजित की जाएगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल ने बताया कि भाजपा 6 व 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर आयोजन करेगी। 8 एवं 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर स्थापना दिवस को लेकर आयोजन किए जाएंगे। इसमें सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता वक्ता के रूप में विभिन्न विषय रखेंगे। इस हेतु मंडल और विधानसभा में इस आयोजन के प्रभारी भी नियुक्त किए जा चुके है। 7 से 12 अप्रैल के बीच गांव - बस्ती चलो अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधि लोगों से मिलेंगे।
राजनांदगांव 6 से 14 अप्रैल तक मनाए जाने वाले भाजपा के स्थापना दिवस के लिए जिला संयोजक संतोष अग्रवाल एवं जिला सह-संयोजक दिनेश गांधी ने सभी 16 मंडलों में संयोजक एवं दो-दो सह संयोजकों की सूची जारी की है। जिला संयोजक संतोष अग्रवाल ने सभी मंडल के संयोजकों एवं सह-संयोजकों से अपील की है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की स्थापना दिवस पर 7 से 14 अप्रैल तक के सभी कार्यक्रम जनहित में एवं जागरूकता के लिए आयोजित किए जाएं।