राजनांदगांव

कर्मचारियों से समय पर उपस्थिति के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बुधवार को नवागांव टेचिंग ग्राउंड का सुबह निरीक्षण कर सभी मशीनों को दुरूस्त रखकर शीघ्रता से कचरा निपटान करने के निर्देश मिशन क्लीन सिटी प्रभारी को दिया। साथ ही निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर समय पर उपस्थित होने कर्मचारियों को निर्देशित किया।
टेंचिंग ग्राउंड में कचरा निपटान करने की विभिन्न प्रक्रियाओं का बुधवार को आयुक्त विश्वकर्मा ने जायजा लेकर सभी मशीनें दुरूस्त कर एसएलआरएम सेंटरों के अलावा घर से ही कचरा पृथक कराकर लें तथा टेचिंग ग्राउंड मेें लाकर कचरा निपटान प्रक्रिया में तेजी लाने कहा। उन्होंने टेचिंग ग्राउंड के एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर रजिस्टर की जांच की और प्रतिदिन आने वाले गीला-सूखा कचरा की मात्रा की जानकारी लेकर एसएलआरएम सेन्टरों में ही कचरा पृथककरण कर निपटान करने के निर्देश सुपरवाईजर को दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ों, नालियों, मुक्कडों से निकलने वाले कचरा ही टेचिंग ग्राउंड में लाएं। उन्होंने खाद बनाने की प्रक्रिया देख गीला कचरा से अधिक से अधिक खाद बनाने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में आयुक्त द्वारा नवागांव में सफाई देख निर्धारित समय तक सफाई करने कहा तथा पार्षद राजा तिवारी द्वारा शीतला मंदिर के पास नाली का पानी तालाब में जाने की शिकायत पर दूसरी ओर नाली बनाने स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। चंदन नगर मोतीपुर में रोड नाली नहीं होने से गंदगी फैलने पर संबंधित पार्षद सावन वर्मा द्वारा पहले नाली बनाए जाने की मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सडक़ में गन्ना रस का ठेला लगाने वाले से प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने की समझाईस दी।
आयुक्त विश्वकर्मा द्वारा नगर निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। हाजिरी रजिस्टर की जांच कर सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने कहा। उन्होंने अधीक्षक से कहा कि समय पर उपस्थित नहीं होने वाले कर्मचारी का अनुपस्थिति लगाएं। सभी कर्मचारी कार्यालय आने के पश्चात अपने निर्धारित टेबल में बैठकर कार्य संपादित करेंगे। जनता से सीधे जुड़े विभाग राशन कार्ड, निराश्रित पेशन, जन्म-मृत्यु के कर्मचारी जनता से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में उनके आवेदनों का निराकरण करेंगे।