राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल। नगर कोसरिया यादव समाज राजनंादगांव के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक अप्रैल को महापौर मधुसूदन यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर भगवान श्रीकृष्ण जी का दुपट्टा पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
समाज के संगठन प्रभारी भोला यादव ने बताया कि नगर कोसरिया यादव समाज का एक भी भवन नहीं है। साथ ही समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए के लिए आवेदन दिया गया। महापौर द्वारा भवन निर्माण से संबंधित समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया गया। इस पर समाज द्वारा महापौर मधुसूदन यादव को धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर विश्वनाथ यादव, महेश यादव, मंजू यादव, केसर यादव, शारदा यादव, शिला यादव देवेश यादव, पुनाराम यादव, शेखर यादव, मन्नू यादव, दिलीप यादव, वासुदेव यादव, ज्ञानिक यादव, भूपेन्द्र यादव, रेखू यादव, मनोज यादव, दुष्यंत यादव, मोहित यादव, आदित्य यादव, प्रफुल्ल यादव, रोहित यादव, धरम यादव, नितेश यादव, दीनू यादव, मीना यादव, हिरोंदीन यादव, शैल यादव, मधु यादव, निशा यादव, राजकुमारी यादव, लक्ष्मी यादव, संतोषी यादव, राधिका यादव, अंजली यादव, लक्ष्मी यादव आदि उपस्थित थे।