राजनांदगांव

30 तक बनवाएं आयुष्मान वय वंदन कार्ड
02-Apr-2025 2:38 PM
30 तक बनवाएं आयुष्मान वय वंदन कार्ड

राजनांदगांव, 2 अप्रैल।  देशभर में प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके जरिये 70 या उससे अधिक के उम्र वाले लोगों का 5 लाख रुपए तक का इलाज आयुष्मान में रजिस्टर किसी भी निजी और सरकारी अस्पताल में करा सकते हैं। इसका लाभ हर वर्ग व आय के वरिष्ठजन कोई भी बीपीएल, एपीएल  राशनकार्डधारी को 5 लाख तक अतिरिक्त कवर मिलेगा।

जिला मोहला-मानपुर- अं. चौकी में 19 मार्च से 30 अप्रैल तक संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संबन्धित सीएचओ, एएनएम क्षेत्र की मितानिन दीदी और कियोस्क ऑपरेटर और सीएसी ऑपरेटर से संपर्क कर बनवा सकते हैं। हितग्राही के आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि के आधार पर आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया जाएगा।
 उल्लेखनीय है कि आयुष्मान वय वंदन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन भी बनाया जा सकता है। 
 


अन्य पोस्ट