राजनांदगांव

युगांतर के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
02-Apr-2025 2:28 PM
युगांतर के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

विद्यालय का नया सत्र शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
युगांतर पब्लिक स्कूल के होम एक्जाम के रिजल्ट घोषित हुए। इस दौरान प्री प्राइमरी के बच्चों ने ग्रेजुएशन डे विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अखराज कोटडिया की उपस्थिति में मनाया। ग्रेजुएशन डे पर बच्चों को ग्रेजुएशन कैप और गाउन पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। परीक्षा परिणाम वितरण का कार्यक्रम गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। अंकसूची वितरण के दौरान पालकों की काफी तादाद में उपस्थिति रही। विद्यालय का नया सत्र 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है। विद्यालय की सभी कक्षाएं राज्य सरकार की गाईड़ लाइन के अनुसार निर्धारित समय पर लगेगी। इस सत्र में भी सी टॉप की कक्षाएं पूरी ऊर्जा के साथ लगेगी। ज्ञात हो कि विगत वर्ष कक्षा 6वीं से 9वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सी टॉप एकेडमिक प्रोग्राम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में यह प्रोग्राम सफलतापूर्वक संचालित होने के एक वर्ष पूर्ण हो गए हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं के अथक प्रयासों से युगांतर में गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सी टॉप एकेडमिक प्रोग्राम अर्थ ही यह है कि बच्चों को वह योग्यता हासिल हो। जिससे वो नीट तथा जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षा में समर्थ हो सके। इस दिशा में छठवीं की कक्षाओं से ही विशेष ध्यान देने की योजना है। इसके अलावा बच्चे इन कक्षाओं में दिन-प्रतिदिन समस्याओं को हल करने मूलभूत संख्यात्मक विधियों और विश्लेषण का उपयोग करने की क्षमता को ग्रहण कर सके। इस दिशा में भी कार्य किया जाएगा। इन कौशलो में आयु उपयुक्त पाठ को समझने तथा आयु उपयुक्त गणित को हल करने की क्षमता भी शामिल हैं।

 

विद्यार्थियों को एक्टिविटीज बेस लर्निंग कराई जा रही है। इससे उनका लर्निंग आउटकम बेहतर हो रहा है। नए फ्रेम वर्क के जरिये बच्चों को फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बायो में दक्षता में निपुण करने के साथ-साथ उन्हें एक नया विजन और लर्निंग का नया तरीका प्रदान किया जा रहा है। इससे विद्यार्थीगण लाभान्वित हो रहे हैं। यही नहीं विद्यालय को बेंगलुरु कर्नाटक की प्रख्यात संस्था वेदांतू से टाई अप किया गया है। जिससे विद्यार्थीगण जेईईए नीट जैसी बहुआयामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी विद्यालय में आसानी से कर सकेंगे। अंकसूची वितरण के बाद विद्यार्थियों तथा उनके पालकों के लिए स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था मैस विभाग द्वारा की गई थी। जिसकी पालकों ने काफी सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया सहित युगांतर परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।


अन्य पोस्ट