राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। शहर के मोतीपुर रामनगर क्षेत्र स्थित मदरसा गुलशने रजा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महापौर मधुसूदन यादव, नगर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, जमा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, मोहम्मद इब्राहिम शामिल हुए। ताज नगर, रामनगर स्थित मदरसे में आयोजित ईद मिलन समारोह के अवसर पर समाज के लोग एकजुट हुए और एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस दौरान सेवई और लंगर का आयोजन भी किया गया था।
ईद मिलन समारोह के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने निर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। महापौर यादव ने समाज के लोगों को ईद पर्व की बधाई देते कहा समाज के इस भवन के लिए पूर्व में हमारी सरकार ने राशि स्वीकृत की थी। आगे भी जो बाउंड्रीवाल का काम बचा है। उसे भी पूरा करेंगे। वहीं उन्होंने रामनगर वार्ड में मदरसा रोड की जर्जर सडक़ को लेकर कहा कि जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरी करेंगे।
शहर जामा मस्जिद के सदर हाजी रईस अहमद शकील ने कहा कि यह मदरसा कमेटी काफी एक्टिव है और छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से समाज के लोगों को एकजुट करती है। उन्होंने कहा कि हम संस्कारधानी के लोग हैं और एक-दूसरे के त्यौहारों पर बधाई देते है। यह परंपरा कायम रहना चाहिए। इस आयोजन अवसर पर मदरसा गुलशने रजा कमेटी के नासिर खान, रज्जाक खान, शेख सुलेमान, निजाम खान सहित बड़ी संख्या में समाज की महिला पुरुष शामिल हुए।