राजनांदगांव

यतेन्द्र 95.33 के साथ कक्षा में प्रथम
02-Apr-2025 2:20 PM
यतेन्द्र 95.33 के साथ कक्षा में प्रथम

राजनांदगांव, 2 अप्रैल। भारत माता हिन्दी मीडियम स्कूल ढाबा रोड मोतीपुर के कक्षा पहली के छात्र यतेन्द्र साहू पिता दीपक साहू ने 95.33 प्रतिशत (ए प्लस) के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, प्राचार्य व शिक्षिकाओं को दिया है। प्राचार्य व स्कूल प्रबंधन ने यतेन्द्र साहू के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट