राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 अप्रैल। डोंगरगांव के ग्राम घोरदा में भक्त माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला साहू संघ राजनांदगांव के पूर्व महामंत्री अमरनाथ साहू ने कहा कि समाज की रीति-नीति, संस्कृति व संस्कार को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। भावी पीढी को इससे अवगत कराकर एक सभ्य व सुसंस्कारिक समाज का निर्माण किया जा सकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष तहसील साहू संघ डोंगरगांव के अध्यक्ष हेमंत साहू ने समाज में व्याप्त विभिन्न कुरूतियों को दूर करने का आह्वान किया। विशेष अतिथि संरक्षक चेतन दास साहू व चुनेश्वर साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष ने भी संबोधित करते मां कर्मा के जीवनगाथा का बखान किया।
इसके पूर्व ग्राम में बाजे-गाजे के साथ विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक पूजा आरती की गई तथा सामाजिक ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में हिरदे साहू, खरगेश साहू, उमा साहू, दीना साहू, तीरथ साहू, छबिलाल साहू, बसंत साहू, यादराम साहू, लिखन साहू, भूषण साहू, सूर्यकांत साहू, राकेश साहू सहित नवनिर्वाचित पंचगण व सामाजिकजन सम्मिलित हुए।