राजनांदगांव

नि:शुल्क शिविर में 62 रोगियों ने लिया लाभ आयुर्वेद व जीवन शैली चिकित्सा शिविर
31-Mar-2025 3:38 PM
नि:शुल्क शिविर में 62 रोगियों ने लिया लाभ   आयुर्वेद व जीवन शैली चिकित्सा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 मार्च। आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक भवन राजीव नगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं जीवन शैली चिकित्सा एवं एनपी-एनसीडी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर  में 62 रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ दिया गया।

51 लोगों का ब्लड  शुगर, बीपी जांच एवं स्क्रीनिंग किया गया। सभी रोगियों एवं जनसमुदाय को दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार, योग एवं व्यायाम की जानकारी दी गयी। शिविर हेतु वार्ड पार्षद 42  अमरीता मोहन सिन्हा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा द्वारा शहर में स्थित आयुष संस्थाओं के विषय में जानकारी दी गयी एवं उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। 

शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना, डॉ. अनमोल गुप्ता, डॉ. आनंद सिंह भारद्वाज, डॉ. भारती यादव , फार्मासिस्ट अनुसुइया साहू, अनिल ताम्रकार, औषधालय सेवक दुजलाल कुंजाम एवं दीपक निखारे ने अपनी सेवाएं दी।


अन्य पोस्ट