राजनांदगांव

प्रधानमंत्री ने चार स्कूलों का किया शुभारंभ
31-Mar-2025 3:31 PM
प्रधानमंत्री ने चार स्कूलों का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर जिले के मोहभट्ट से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के पीएमश्री योजना के तहत चार स्कूलों का शुभारंभ किया गया। जिले के तृतीय व चतुर्थ चरण में पीएमश्री योजना अंतर्गत चयनित पीएमश्री सेजेश छुरिया, पीएमश्री सेजेश डोंगरगढ़, पीएमश्री सेजेश डोंगरगांव, पीएमश्री सेजेश सर्वेश्वर दास राजनांदगांव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश सूर्यवंशी, सहायक संचालक  आदित्य खरे, पीएमश्री योजना सहायक नोडल आदर्श वासनिक, संस्था प्राचार्य व बीओ धनिराम देवांगन, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट