राजनांदगांव

नमाज के बाद घरों में दिनभर दावत और मेल-मुलाकात का चला सिलसिला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। शांति, प्रेम, एकता और आपसी भाईचारे का प्रतीक ईदु-उल-फितर (ईद) पर्व सोमवार को परंपरागत और अपार खुशियों के बीच मनाया गया। ईद पर्व के लिए स्थानीय मठपारा स्थित ईदगाह मैदान में नमाजे शुक्राना निर्धारित समय पर सुबह 8.30 बजे अता करने के बाद मुस्लिम धर्माविलंबियों ने एक-दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद पेश की।
आज मठपारा स्थित ईदगाह में सामूहिक नमाज के लिए मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अल्लाह-ता-आला का शुक्रिया अता करते अमन-चैन की दुआ मांगी। इसी के साथ ही एक माह तक नियमित रूप से जारी रमजानुल मुबारक के रोजे और ईशा में पढ़ी जाने वाली तराबीह की नमाज पर विराम लग गया। इस बीच आज सुबह ईदगाह में शहर एवं आसपास के मुस्लिम बंधुओं ने ईद के खास मौके पर विशेष नमाज अता की।
चांद दिखाई देने के बाद आज पूरी रात मुस्लिम समुदाय के घरों में चहल-पहल रही। मुस्लिम समाज ने व्यापक स्तर पर ईद मनाने के लिए बाजार में जमकर खरीददारी भी की। वहीं महिलाओं ने खास तौर पर त्यौहार के लिए लजीज पकवान और अन्य खानपान की सामाग्रियां तैयार की। बाजार में नए परिधान और अन्य सामान की खरीददारी करने क लिए समाज के लोग सपरिवार व्यापारिक प्रतिष्ठानों में देर शाम तक नजर आए।
छोटे बच्चों के लिए जहां पसंदीदा वस्त्र खरीदे गए। वहीं महिलाओं ने भी अपनी पसंद के अनुरूप साडिय़ां एवं अन्य सौंदर्य सामग्रियों की खरीदी की। घरों में ईद मनाने के लिए महिलाओं की ओर से करीब सप्ताहभर से तैयारी चल रही थी। मीठे एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के साथ महिलाओं ने घरों में खूबसूरत बनाने के लिए रंग-रोगन भी किया। पर्व के मौके पर घरों में आंगुतकों को स्वादिष्ठ सेवाईयों से मुंह मीठा कराया। वही दावतों का सिलसिला भी दिनभर चला।
राजनेताओं ने गले मिलकर दी मुबारकबाद
ईद के खास मौके पर राजनेताओं ने भी नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले मिलकर अपनी ओर से मुबारकबाद दी। महापौर मधुसूदन यादव , शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा और पूर्व महापौर सुदेश देशमुख समेत कई नेताओं ने बधाई दी। जामा मस्जिद के सदर रईस अहमद शकील ने सभी का इस्तकबाल किया।
उद्योगपति बहादुर अली व आईबी ग्रुप के डायरेक्टर अंजुम अल्वी ने भी समाज के लोगों से गलेे मिलकर व्यक्तिगत तौर पर दिली मुबारकबाद पेश की। समाज के प्रमुख लोग हफीज खान, शाहिद भाई, फिरोज अंसारी, हाजी हलीम बख्श गाजी, शकील रिजवी, परवेज अहमद , इरफान शेख, अब्दुल कलाम खान समेत अन्य प्रमुखों ने बधाई दी।
बौद्ध समाज ने दिया आपसी सौहार्द का परिचय
ईद पर समाज के लोगों का बौद्ध समाज ने भी खुले दिल से इस्तकबाल किया। समाज की ओर से ईदगाह मैदान में एक विशेष स्टॉज लगाकर मुस्लिम समाज को शरबत और फल वितरित किया। बौद्ध समाज के इस पहल की समाज ने सराहना की। कांग्रेस के प्रदेश सचिव आफताब आलम ने बौद्ध समाज का आभार व्यक्त करते उनके पहल को राजनांदगांव शहर की आपसी भाईचारे का एक बेहतर उदाहरण बताया । श्री आलम ने बौद्ध समाज के लोगों के प्रति कृतज्ञता भी जाहिर की।