राजनांदगांव

नपं अध्यक्ष चौकी की पीआईसी गठित
30-Mar-2025 4:45 PM
नपं अध्यक्ष चौकी की पीआईसी गठित

राजनांदगांव, 30 मार्च। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के निर्दलीय अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने शपथ ग्रहण व प्रथम सम्मिलन के बाद पीआईसी का गठन किया है। अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने अपनी टीम में अनुभवी व युवाओं को अवसर देते टीम भावना के साथ कार्य करने का संकेत दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70, 1 में प्रदत्त शक्तियों का  उपयोग करते वार्ड 13 की निर्दलीय पार्षद उमा शंकर निषाद को आवास, पर्यावरण व लोक निर्माण एवं जल कार्य विभाग का दायित्व सौंपा है। जबकि वार्ड क्रमांक 6 के निर्दलीय पार्षद विनोद डेहरिया को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग का जवाबदारी सौंपा है। 


अन्य पोस्ट