राजनांदगांव

सडक़ सुरक्षा माह के 9वें दिन प्रतियोगिताएं आयोजित
11-Jan-2025 2:57 PM
सडक़ सुरक्षा माह के 9वें दिन प्रतियोगिताएं आयोजित

स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के नवें दिन मानपुर के पीएम श्री सेजेस आत्मानंद स्कूल में यातायात प्रबंधन पर सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा के ऊपर चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मानपुर के सभी स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। आयोजन का शुभारंभ एएसपी पीताम्बर पटेल ने किया एवं बच्चों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को एएसपी पीताम्बर पटेल ने पीएम श्री सेजेस आत्मानंद स्कूल मानपुर में विभिन्न सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों को संपन्न कराया। जिसमें यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन की टीम एवं पीएम श्री सेजेस आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य रेणुका देशमुख एवं अन्य निर्णायकगण, शिक्षकगण की उपस्थिति में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के नवें दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात प्रबंधन पर आधारित है। जिसमें मानपुर कॉलेज एवं पीएम श्री सेजेस स्कूल के साथ-साथ अन्य सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और यातायात जागरूकता विषय पर चित्रांकन एवं अन्य प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दी। प्रतियोगिता के पश्चात निर्णायकगण द्वारा अपना निर्णय विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का पृथक-पृथक से प्रस्तुत किया है। तत्पश्चात यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों एवं राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक समझाइश दी और दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहना है तो यातायात नियम का पालन करना अनिवार्य है, सभी को समझाईश दिया गया।


अन्य पोस्ट