राजनांदगांव

हितग्राहियों को भवन निर्माण सामग्री में दी जाएगी विशेष छूट
10-Jan-2025 4:38 PM
हितग्राहियों को भवन निर्माण सामग्री में दी जाएगी विशेष छूट

जिले में वर्ष 2024-25 में 21 हजार 773 आवासों निर्माण का लक्ष्य 

राजनांदगांव, 10 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में चेम्बर ऑफ कामर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत आवासों निर्माण में हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए भवन निर्माण सामग्री में विशेष छूट दिए जाने की सहमति बनी। कलेक्टर ने कहा कि यह पहल राजनांदगांव जिले के विकास एवं जरूरतमंदों की मदद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में वर्ष 2024-25 में कुल 21773 आवासों निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें से 4 विकासखण्डों में लगभग 17290 आवास को प्रथम किश्त जारी किया जा चुका है। 

जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि निर्माण सामग्री की कीमतों में छूट से न केवल हितग्राही लाभान्वित होंगे, बल्कि यह ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए सहमति व्यक्त की। विशेष छूट पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया जाएगा एवं भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी ताकि हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। बैठक में राजनांदगांव जिले के चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, अध्यक्ष हार्डवेयर व्यापारी संघ सुरेश अग्रवाल, अरूण शर्मा आदि उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट