राजनांदगांव

अनारक्षित होने से नांदगांव महापौर की सीट हथियाने दावेदारों की बढ़ी फौज
07-Jan-2025 1:03 PM
अनारक्षित होने से नांदगांव महापौर की सीट हथियाने दावेदारों की बढ़ी फौज

भाजपा-कांग्रेस में दावेदारों की लंबी सूची, मचेगा घमासान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
राजनांदगांव महापौर का पद अनारक्षित हो गया है। यानी इस पद के लिए हर वर्ग के दावेदार अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। राजधानी रायपुर में लाटरी पद्धति से महापौर का पद अनारक्षित हुआ है। राजनीतिक रूप से इस पद को लेकर सियासी दलों में काफी घमासान रहेगा। भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य दलों में दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है। शहरी सरकार के गठन की तैयारी के लिहाज से लाटरी प्रक्रिया अंतिम चरण में हुआ है।

इसके बाद माना जा रहा है कि सप्ताहभर के भीतर आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। आगामी 15 जनवरी तक निर्वाचन की प्रक्रिया का अंतिम प्रकाशन होना है। इसके बाद किसी भी दिन नगरीय निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। 

इधर, कांग्रेस -भाजपा में दावेदार अपनी किस्मत आजमाने के लिए कूद पड़ेंगे। महापौर चुनाव लडऩे इच्छुक दावेदारों को आरक्षण का बेसब्री से इंतजार था। राजनीतिक स्थिति साफ होने के बाद दावेदार टिकट के लिए जोर आजमाईश करने निकल पड़े हैं। 

राज्य सरकार ने इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर के निर्वाचन का ऐलान किया है। विधिवत रूप से कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद इस आशय के आदेश जारी किए जा चुके हैं। 
बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल के सामने महापौर की कुर्सी पर कब्जा करने का दबाव है, जबकि कांग्रेस के कब्जे वाली इस कुर्सी पर दोबारा जीत हासिल करने का कांग्रेस पर भी दबाव रहेगा। 

कुल मिलाकर अनारक्षित होते ही राजनांदगांव महापौर की सीट पर काबिज होने के लिए भाजपा-कांग्रेस और अन्य दलों के बीच मुकाबला काफी रोचक होगा। आने वाले दिनों में दावेदारों की स्थिति भी स्पष्ट तौर पर सामने आएगी।
 

 


अन्य पोस्ट