राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी। सनातन धर्म सेवा परिवार समिति (शनिदेव धाम परिवार) राजनांदगांव के आयोजक सेवा प्रमुख राकेश ठाकुर ने बताया कि समिति द्वारा राम मंदिर अयोध्या में बाल स्वरूप राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 के दिन दीपों की भव्य श्रंृखला का गौरवपूर्ण ऐतिहासिक आयोजन स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में किया गया था।
तिथि मुताबिक इस वर्ष 11 जनवरी 2025 को उस ऐतिहासिक क्षण की प्रथम वर्षगांठ है। सनातन धर्म सेवा परिवार एवं अन्य हिन्दू हित चिंतन संस्थाओं द्वारा इसे मनाने जाने का निर्णय हुआ। आम जनता दीप मालिका के सिंहावलोकन के लिए दिग्विजय स्टेडियम ही सर्वाधिक उपयुक्त होने के नाते जिला प्रशासन से 11 जनवरी के लिए स्टेडियम की मांग की गई। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा आने की मौखिक स्वीकृति भी दी गई थी।
श्री ठाकुर ने बताया कि राजनांदगांव क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस पर आपत्ति लगाई गई और प्रशासन द्वारा समिति को 11 जनवरी के लिए स्वीकृति से इन्कार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक विशेष खेल अभिकरण द्वारा बड़े धार्मिक एवं राष्ट्रीय आयोजन के लिए प्रशासन पर दबाव डालने की प्रवृत्ति यह आशंका खड़ी करती है कि सर्वजनहिताय के इस स्टेडियम को क्रिकेट संस्थान को सुपुर्द किए जाने का षडयंत्र रचा जा रहा है। यह ध्यान आकृष्ट किए जाने का विषय है। स्टेडियम से अपना जुड़ाव रखने वाली नगर की जनता से यह स्टेडियम छीनकर स्टेडियम निर्माण की मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है।
3 माह से बाती का निर्माण
समिति की महिला सदस्यों द्वारा गत् तीन माह से बाती निर्माण का कार्य किया जा रहा है और अब तक लगभग 5 लाख बाती बनाने के साथ मिट्टी के दीयों का संकलन भी किया जा चुका है। इसके अलावा दीये जलाने के लिए तेल की व्यवस्था भी किया जा चुका है।
ऐनवक्त पर जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक और राष्ट्रीय महत्व से जुड़े प्रभु राम की अध्योध्या में प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर आयोजित किए जाने वाले इस आयोजन को स्टेडियम में करने की अनुमति नहीं दिए जाने से सनातन धर्म और समिति से जुड़े और नगर की धर्मप्रेमी जनता में निराशा और गहरा आक्रोश है। पिछले साल 22 जनवरी को इसी स्टेडियम में भव्य दीपमालिका का आयोजन किया गया था, जिस पर यूएस पुरस्कार से भी समिति को सम्मानित किया गया था।
11 को करें घरों में रौशनी
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने से समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राम मंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को रद्द किया जा रहा है। इसका हमें खेद है। नगर के सभी सनातनी एवं धर्मप्रेमियों से विशेष अनुरोध है कि 11 जनवरी को राम मंदिर निर्माण एवं प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संध्या के समय सभी अपने-अपने घरों में अधिक से अधिक दीप जलाकर रौशनी करें।