राजनांदगांव

नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया-रेप, गिरफ्तार
06-Jan-2025 2:38 PM
नाबालिग को शादी का झांसा  देकर भगाया-रेप, गिरफ्तार

राजनांदगांव, 6 जनवरी। नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग को राजनांदगांव से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 2 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लडक़ी घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो घर वापस नहीं आई है। अंदेशा है कि नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

मुखबिर की सूचना पर खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को राजनांदगांव से अपहरणकर्ता के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया गया। बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। नाबालिग को दिनांक, घटना व समय को आरोपी संदीप यादव (20) खैरागढ़ द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाकर रेप करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 137(2), 96, 65, 64(2)(ड) बीएनएस व 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी संदीप यादव को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 5 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट