राजनांदगांव

सट्टा खिलाने वाले 2 पकड़ाए
05-Jan-2025 3:19 PM
सट्टा खिलाने वाले 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी।
खैरागढ़ पुलिस और सायबर सेल की टीम ने दो दिन में 2 सटोरियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा-पट्टी, नगदी रकम और मोबाइल को जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना और सायबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में 4 जनवरी को खैरागढ़ पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने खैरागढ़ के नया बस स्टैंड में मोबाइल एवं सट्टा-पट्टी क माध्यम से लोगों को अंकों पर दांव लगाकर हार-जीत का जुआ-सट्टा खेलाने की सूचना पर पुराना बस स्टैंड खैरागढ़ के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया, जहां आरोपी सुनील मेश्राम 40 साल निवासी वार्ड नं. 18 पुराना बस स्टैंड खैरागढ़ को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी से कुल 1100 नगदी व सट्टा-पट्टी व मोबाइल जब्त कर आरोपी के विरूद्ध  धारा 6, 7 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम केे तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इसी तरह 3 जनवरी को खैरागढ़ पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने अटल आवास खैरागढ़  में मोबाइल एवं सट्टा-पट्टी के माध्यम से लोगों को अंकों पर दांव लगाकर हार-जीत का जुआ-सट्टा खिलाने की सूचना पर अटल आवास खैरागढ़ के पास रेड कार्रवाई की, जहां आरोपी हरीश आहूजा 61 साल निवासी अटल आवास खैरागढ़ को पकड़ा गया।  आरोपी से कुल 3750 रुपए नगद व सट्टा पट्टी एवं मोबाइल जब्त कर आरोपी के विरूद्ध  धारा 6, 7 छग  जुआ प्रतिषेध अधिनियम केे तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट