राजनांदगांव

झूलेलाल मंदिर में महाआरती
03-Jan-2025 3:03 PM
झूलेलाल मंदिर में महाआरती

राजनांदगांव, 3 जनवरी। युवा सिंधु समिति द्वारा चौखडिय़ा पारा स्थित झूलेलाल मंदिर में प्रतिमाह शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को झूलेलाल की महाआरती एवं सत्संग रखा जाता है। इस बार यह कार्यक्रम 1 जनवरी को आयोजित किया गया। रात्रिकालीन 8 से 10 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार की प्रखर वक्ता मीता ठक्कर द्वारा श्रीमद् भागवत गीता के बारे में मर्म स्पर्शी उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में पूज्य पंचायत के अध्यक्ष ब्रह्मानंद बजाज, संरक्षक लोकचंद लहरवानी, मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता अशोक पंजवानी, युवा समिति अध्यक्ष तरुण आहूजा एवं उपाध्यक्ष जय पंजवानी की उपस्थिति रही। सहयोगी के रूप में दीपा ठक्कर, ओमवती दीदी उपस्थित रही। 
उपरोक्त जानकारी हिरेन भाई ठक्कर ने दी।
 


अन्य पोस्ट