राजनांदगांव

नशे का गढ़ बनती जा रही संस्कारधानी- अभिमन्यु
02-Jan-2025 4:14 PM
नशे का गढ़ बनती जा रही संस्कारधानी- अभिमन्यु

क्षेत्र में चल रही खुलेआम मनमानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु उदय मिश्रा ने जारी बयान में कहा है कि राजनांदगांव की सीपी एंड बरार स्टेट ही नहीं देशभर में एक अलग पहचान थी। यही वजह है कि रायपुर को संजोने का काम भी राजनांदगांव के महंत राजाओं ने किया व ऐतिहासिक टाऊन हॉल, महाकौशल कला विधिका, महंत घासीदास संग्रहालय, वाटर सप्लाई सिस्टम और रायपुर के बिजली सप्लाई का सिस्टम भी राजनांदगांव रियासत के राजाओं की देन रही है, किन्तु ऐसी समृद्ध विरासत वाली हमारी संस्कारधानी आज केवल जुआ-सट्टा और नशे का गढ़ बनती जा रही है। आज जगह-जगह सट्टा-पट्टी धड़ल्ले से बेखौफ होकर लिखी जा रही है।

आश्चर्य की बात यही है कि जानकारी के अनुसार शहर का एक बड़ा खाईवाल है, जो लगभग जिलेभर का सट्टे का काम मैनेज करता है व करवाता है, थाने इत्यादि में अपनी सेटिंग होने का दावा करता है और सभी जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों को भी मैनेज करने का दावा करता है। शहर के अमूमन लोग भी जानते हैं कि उसका क्या काम है, किन्तु तब भी कोई कार्रवाई नहीं होती ऐसे में शासन-प्रशासन पर सवाल उठना तो स्वाभाविक है। इसके साथ ही नशे की बात करें तो जगह-जगह शराब कोचिया आम हो चुके हैं। शहर में खुले आम चौक-चौराहों पर शराब व सूखा नशा बिक रहा है और तो और अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए जगह-जगह पुरजोर विरोध के बाद भी शराब भ_ियां खोली जा रही है। जबकि वहीं राजनांदगांव बीएनसी मिल के बाद उद्योग को मोहताज है।


अन्य पोस्ट