राजनांदगांव

निगम की टीम ने पकड़े 9 घुमंतू मवेशी
31-Dec-2024 3:35 PM
निगम की टीम ने पकड़े 9 घुमंतू मवेशी

राजनांदगांव, 31 दिसंबर। नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान में निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में के चौक-चौराहों से घुमंतू और बैठे 9 मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने घुमन्तु मवेशियों को पकडऩे टीम गठित किया है। गठित टीम चौक-चौराहों से घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है।  इसी कड़ी में सोमवार को बाहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गो व चौक-चौराहों आरके नगर, कमला कालेज रोड, महेश नगर, बसंतपुर रोड व नेहरू नगर आदि क्षेत्रों से घुमन्तु मवेशियों की धरपकड़ के तहत 9 घुमन्तू एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट