राजनांदगांव

गढ़चिरौली पुलिस ने ढहाया नक्सल स्मारक
29-Dec-2024 12:41 PM
गढ़चिरौली पुलिस ने ढहाया नक्सल स्मारक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने शीर्ष नक्सल नेताओं की याद में बनाए एक स्मारक को ढहा दिया है। नक्सलियों द्वारा पेंगुंडा-नेलगुंडा मार्ग पर स्मारक बनाकर रखा था। जिसे गश्ती दल ने सर्चिंग के दौरान तोडक़र नष्ट कर दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियोंं की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गढ़चिरौली पुलिस ने पेंगुंडा नवीन पुलिस राहत केंद्र बीते दिनों खोला था। 
पेंगुंडा गांव से 2 किमी की दूरी पर नक्सलियोंं ने अपना स्मारक बनाया था। शनिवार को भामरागढ़ के वरिष्ठों के मार्गदर्शन में गढ़चिरौली पुलिस बल के बीडीएस और विशेष मिशन दल के 4 दस्तों के जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान स्मारक को देखा। स्मारक स्थल की गहन निरीक्षण करने के पश्चात स्मारक को ध्वस्त किया गया।

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने इलाके में नक्सली विरोधी अभियान तेज कर दिया है और नक्सलियों के हर मूवमेंट पर फोकस कर दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के ऐसे स्मारक का समाज में कोई स्थान नहीं है, इसलिए अपील है कि ऐसा गैरकानूनी काम न करें।
 

 


अन्य पोस्ट