राजनांदगांव

राजनांदगांव, 27 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने गत् दिनों सुबह सफाई व्यवस्था देखने शंकरपुर क्षेत्र पहुंंचे। शंकरपुर की गलियों व सडक़ों में सफाई देख कर्मचारियों की उपस्थिति जांच कर सडक़ पर मलमा रखने वालों को हटाने समझाईस देकर जुर्माना लगाने स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव को निर्देशित किया। आयुक्त विश्वकर्मा शंकरपुर रेल्वे तालाब उलट के पास कचरा देख सफाई कराने कहा। उन्होंने कहा कि तालाब में किसी भी प्रकार का कचरा न डाले, समझाईस दें। सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर साफ -सफाई, पानी की पर्याप्त उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ रंग-रोगन करने के निर्देश केयरटेकर को दिए। उन्होंने सफाई कर्मियों की हाजरी रजिस्टर की जांच कर कर्मचारियो के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि वार्ड प्रभारी बिना कारण किसी भी कर्मचारी को छुट्टी न दें तथा निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करें। आयुक्त विश्वकर्मा शंकरपुर स्कूल मैदान का निरीक्षण कर मैदान में साफ -सफाई रखने, कटिली झाडिया काटने के निर्देश दिए।