राजनांदगांव

लाटरी से 24 हितग्राहियों को आवास का आबंटन
27-Dec-2024 3:19 PM
लाटरी से 24 हितग्राहियों को आवास का आबंटन

147 परिवारों को मिला स्वयं का आवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
देश के प्रत्येक परिवार के सर पर पक्की छत हो इस सोच को साकार करने प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मोर मकान मोर आस योजना के तहत आम आदमी के आवास का सपना साकार करने किरायेदारों के रूप में निकाय क्षेत्र के परिवारों को उनका स्वयं का अपना आवास मात्र लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन एवं जनमानस को योजना का लाभ देने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर आवेदन आमंत्रित किया गया। प्राप्त आवेदनों में पात्र हितग्राहियों को नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर 24 दिसम्बर को नगर निगम सभागृह में आयुक्त विश्वकर्मा सहित डिप्टी कलेटर अमीय श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा, प्र. सहायक अभियंता व योजना की सह नोडल अधिकारी गरिमा वर्मा, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे, राजस्व अधिकारी हितेश ठाकुर की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से 24 पात्र हिग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया। पूर्व में 147 पात्र ंिहतग्राहियों को आवास आबंटन कर योजना का लाभ दिया गया है।


अन्य पोस्ट