राजनांदगांव

पुलिस ने क्राईम बैठक लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। पुलिस ने राजपत्रित अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बैठक लेकर कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा, अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, नशीले पदार्थ, गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब व गौ-तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जब्त एनडीपीएस एवं शराब नष्टीकरण करने के निर्देशित किया गया। रात्रि में पैदल गश्त पर विशेष ध्यान रखने कहा गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा द्वारा 14 से 25 दिसंबर तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की क्राईम बैठक ली। बैठक में क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर तैयारी करने निर्देशित किया गया। कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली। थानों पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर लंबित अपराधों का निराकरण जल्द से जल्द करने कहा गया।
साथ ही अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने, संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने निर्देश दिया। इसके अलावा अवैध गांजा एवं शराब की नष्टीकरण करने हेतु कहा गया। गांजा एवं अवैध शराब तस्करों पर अधिक से अधिक कार्रवाई कर उनके चैन को तोड़ा जाए। अवैध गांजा एवं शराब व पशु तस्करी के मामले में जब्त वाहनों को संबंधित न्यायालय से राजसात की कार्रवाई की जाए। सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहर से आए मुसाफिरों की चेकिंग कर फिंगरप्रिंट लेकर संदिग्धों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। संबंधित जिला से उनके बारे में जानकारी लिया जाए। आवश्यकता पडऩे पर उनके जिला वापस भेजा जाए। जितने भी मर्ग पेंडिंग है, उसका शीघ्र निराकरण करने हिदायत दी गई। संबंधित अपराधों के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने हिदायत दी गई।
अवैध तरीके से शराब पिलाने पर होगी कार्रवाई
रात्रि में पैदल गश्त पर विशेष ध्यान रखने कहा गया। न्यू ईयर के पहले 31 दिसंबर की रात्रि को जिले के सभी हॉटल व ढाबा अपने निर्धारित समय पर बंद करें, यदि किसी प्रकार के अवैध तरीके से शराब पिलाते पाए जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वार थाना बसंतपुर, लालबाग, सोमनी में 15 जनवरी से ऑनलाईन एफआईआर के लिए चयन किया गया है। संबंधित थाना प्रभारी को तैयार करने हेतु कहा गया। वीडियों कान्फ्रेंसिंग बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया व जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।