राजनांदगांव

सनातन धर्म पर टिप्पणी बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग
26-Dec-2024 3:27 PM
सनातन धर्म पर टिप्पणी  बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। सनातन धर्म को लेकर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी को लेकर बजरंग दल ने मोर्चा खोलते कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल ने सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर कोतवाली टीआई को आवेदन भी दिया। इधर अभद्र टिप्पणी की सूचना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कन्हारपुरी का रहने वाला एक युवक हिन्दू समाज व सनातन धर्म को लेकर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी किया। इस अभद्र टिप्पणी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर उचित कार्रवाई करने को लेकर अपना पक्ष रखा। इस दौरान इस पर बजरंग दल के नगर सह सुरक्षा प्रमुख ने कोतवाली टीआई से उक्त युवक पर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी।


अन्य पोस्ट