राजनांदगांव

सूने मकान में चोरी, दो गिरफ्तार
26-Dec-2024 3:23 PM
सूने मकान में चोरी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर।
छह माह पहले मंडई देखने गई पीडि़ता के सूने मकान में सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। बताया गया कि आरोपी चोरी के जेवरात को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने सूचना के बाद आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान भी बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को प्रार्थिया देवबती साहू (45) स्कूलपारा ग्राम खुर्सीटिकुल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गृहणी कार्य करती है। 4 नवंबर को वह अपने लडक़ी के साथ करीबन 12 बजे अं. चौकी का मंडई देखने अपने भाई संतोष साहू के घर मेरेगांव गई थी। वह अपने घर में रखे आलमारी में सोने-चांदी के जेवरात रखी थी। 5 नवंबर को 6 बजे घनश्याम साहू ने फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है, तब प्रार्थिया वापस अपने लौटी और देखी कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखी तो कमरे में सामान बिखरा था। आलमारी के लॉकर को तोडक़र आलमारी में रखे सामान सोने-चांदी के जेवरात कीमती 2 लाख 80 हजार रुपए नहीं था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। 

विवेचना के दौरान 23 दिसंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति काले रंग के स्वेटर पहने ग्राम अर्जुनी के एक ज्वेलर्स के आसपास अपने पास रखे ज्वेलरी सामान को बेचने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस ने टीम गठन कर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की, जिसे पकडक़र पूछताछ पर अपना नाम अरूण साहू और कोमल साहू दोनों दुर्ग-भिलाई का होना बताया। दोनों आरोपियों द्वारा रानी हार, मांग पट्टी, एक जोड़ी का कान झुमका, एक नग जुपिटर एवं एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल, की-पैड मोबाइल व नगदी रकम 600 रुपए आरोपियों से बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ सबूत एवं अपराध करना स्वीकार करने से प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट