राजनांदगांव

3 को दिव्यांगजनों का कवि सम्मेलन
26-Dec-2024 3:22 PM
3 को दिव्यांगजनों  का कवि सम्मेलन

संस्कार श्रद्धांजलि संस्था को मिला पुनर्जीवन

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। संस्कारधानी की जनता इस बात से भली-भांति अवगत है कि विगत वर्ष 2006 से नगर में दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों, लावारिस लाशों को सदगति प्रदान करने व गर्मी के दिनों में पशुओं के लिए पानी का कोटना रखवाने का कार्य संस्कार श्रद्धांजलि संस्था के अध्यक्ष स्व. सतीश भट्टड़ व उनके सहयोगी व सदस्यगण कराते थे, परन्तु सतीश भट्टड़ के देहावसान के पश्चात संस्था का अस्तित्व खतरे में पड़ गया था और शायद वह बंद भी हो जाता। ऐसे समय में नगर के ही सेवाभावी सज्जनों ने इस संस्था को पुर्नजीवित करने का बीड़ा अपने कंधो पर उठाने का निर्णय लिया और प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्रेललुई की जयंती पर स्थानीय माहेश्वरी पंचायत राजनांदगांव में देशभर के दृष्टिबाधित दिव्यांगो का सम्मेलन 3 व 4 जनवरी 2025 को रखा गया है। जिसमें लगभग 250 लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस बार 3 जनवरी को उद्घाटन समारोह के साथ-साथ 3 जनवरी को रात्रि 8 बजे से दिव्यांगजनों द्वारा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम भी संपन्न होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के दृष्टिबाधित कवि व कवयित्री शिरकत करेगी तथा 4 जनवरी को समापन समारोह होगा।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने संस्कार श्रद्धांजलि के नरेन्द्र तायवाड़े, डीएल देवांगन, राकेश ठाकुर, ऐजाज सिद्दकी, आशीष चितलांग्या, विजय भट्टड़, शैलेष गुप्ता, पदमा साहू, अपना-अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। 


अन्य पोस्ट