राजनांदगांव

जिलेभर की पुलिस ने चलाया जांच अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान के तहत जिलेभर की पुलिस ने 85 प्रकरणों में 26 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। विभिन्न मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कोतवाली, बसंतपुर, छुरिया, घुमका एवं पुलिस चौकी चिखली, चिचोला, तुमड़ीबोड़, सुकुलदैहान व यातायात पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार आए दिन बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं के मद्देनजर अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्रों में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। जिसके तहत 22 दिसंबर को बसंतपुर पुलिस द्वारा 8 प्रकरण में 8 वाहन चालक से 2400 रुपए, छुरिया पुलिस द्वारा एक प्रकरण में एक वाहन चालक से 300 रुपए व यातायात पुलिस द्वारा 76 प्रकरणों में 76 वाहन चालकों से 23 हजार 200 रुपए का समन शुल्क लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में 87 प्रकरण में 87 वाहन चालकों से 25900 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया।